अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, पटना। बिहार की राजनीति में आज अहम दिन है, क्योंकि CM नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार आज विधानसभा में अपना बहुमत साबित करेगी। हाल ही में नीतीश कुमार ने एनडीए से नाता तोड़कर आरजेडी, कांग्रेस और वामदलों के साथ मिलकर महागठबंधन की सरकार बनाई है, जिसमें आरजेडी नेता तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री हैं। हालांकि आंकड़ों के हिसाब से अगर देखें तो नीतीश कुमार के पास पर्याप्त संख्या बल है और माना जा रहा है कि सरकार आसानी से फ्लोर टेस्ट पास कर लेगी। पढ़िए, बिहार सरकार के फ्लोर टेस्ट से जुड़े सभी अपडेट।