अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

मध्यप्रदेश

Bhopal Railway News: चलती ट्रेन सेे प्लेटफार्म पर गिरे अधेड़ को आरपीएफ जवान ने सतर्कता से बचाया

भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ जवान की सतर्कता से एक अधेड़ की जान बच गई। दरअसल रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर 55 वर्षीय व्यक्ति का चलती ट्रेन में चढ़ते समय पैर फिसल गया था, गनीमत रही कि पास में खड़े आरपीएफ के जवान ने तुरंत उसे देख लिया और ऊपर खींच लिया। जिसके चलते अधेड़ की जान बच गई। जिसका सीसीटीवी भी सामने आया है।

आरपीएफ के जवान ने बताया कि सुबह 9:08 पर ट्रेन 20 843 बिलासपुर भगत की कोठी एक्सप्रेस रानी कमलापति स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर आई हुई थी। इस ट्रेन में यात्रा कर रहे 55 वर्षीय बद्रीनारायण स्टेशन पर चाय पीने के लिए उतर गए। उन्हें लगा कि ट्रेन 5 मिनट के लिए स्टेशन पर रुकेगी, लेकिन ट्रेन 2 मिनट बाद ही चलने लगी। इसके बाद बद्रीनारायण भागकर ट्रेन को पकड़ने लगे और चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करने लगे इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वह चलती ट्रेन से एकदम प्लेटफार्म के पास गिर गए, लेकिन इसी दौरान ड्यूटी कर रहे हैं आरपीएफ के जवान ने उन्हें नीचे गिरते हुए देख लिया और खींचकर उनकी जान बचा ली।

बद्री नारायण ने बताया कि मैं रायपुर से जोधपुर के बीच सफर कर रहे हैं। उन्होंने जान बचाने के लिए आरपीएफ जवान का शुक्रिया अदा किया। साथ ही उन्होंने बताया कि ट्रेन पर चढ़ते समय उन्हें अंदाजा नहीं था कि ट्रेन की स्पीड इतनी ज्यादा है और उनका पैर अचानक से फिसल गया। लेकिन ड्यूटी कर रहे आरपीएफ का जवान उनके पास आया और उन्हें ऊपर खींच लिया। एक पल के लिए तो उन्हें ऐसा लगा कि उनकी जान चली गई, लेकिन आरपीएफ का जवान उनके लिए फरिश्ता बनकर आया। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि आरपीएफ जवान ने सतर्कता दिखाते हुए पैसेंजर की जान बचाई।

See also  विश्व हिन्दू महासंघ की संगोष्ठी 22 मई को