अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

व्यापार

Bank Strike: 19 नवंबर को देशभर के बैंकों की हड़ताल, ATM सर्विस हो सकती है प्रभावित, निपटा लें जरूरी काम

Bank Strike on 19 November. नवंबर महीने में बैंकों से जुड़ा काम बचा है तो बैंक की शाखा जाने से पहले छुट्टियों की पूरी लिस्ट जरूर चेक कर लें। नवंबर में त्योहारों और दिवसों के कारण बैंकों की लंबी छुट्टियां पड़ रही है। वहीं 19 नवंबर को बैंकों की हड़ताल भी होने जा रही है। 19 नवंबर यानी शनिवार को बैंकों की हड़ताल है। अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (AIBEA) ने 19 नवंबर को बैंकों की हड़ताल बुलाई है।

बैंकिंग सेवाएं प्रभावित रहेंगी

19 नवंबर को बैंक हड़ताल होने से अगले सप्ताह पूरे देश में बैंकिंग सेवाएं प्रभावित रहेंगी। 19 नवंबर को बैंकों की सेवाएं बाधित रहेगी। वहीं अगले दिन रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे। अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ ने अपनी मांगों को लेकर बैंक कर्मचारियों की हड़ताल बुलाई है। इस बारे में बैंक ऑफ बड़ौदा ने एक नियामक में जानकारी दी है कि अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ के महासचिव ने भारतीय बैंक संघ को हड़ताल का नोटिस दिया है।

गौरतलब है कि एआईबीईए के महासचिव सीएच वेंकटाचलम ने कहा कि यूनियनों पर हमलों, प्रतिनिधित्व के अधिकार, कर्मचारियों के अनुचित ट्रांसफर जैसे मांगों को लेकर वो ये हड़ताल करेंगे। बैंकों की हड़ताल के कारण बैंकिंग सर्विस प्रभावित रह सकती है। वहीं एटीएम सर्विस भी बाधित होने की संभावना है। हालांकि माना जा रहा है कि बैंकों की ओर से इस हड़ताल के दौरान बैंकिंग सेवाओं को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है। हालांकि अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई काम अटका है तो उसे 19 तारीख से पहले ही निपटा लें, जिससे आपके किसी बैंक संबंधी कार्य में बाधा न आए।

See also  24 घंटों के बैटरी बैकअप के साथ HP ने लॉन्च किया नया लैपटॉप