अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश

Badrinath Dham के कपाट आज बंद होंगे, यहां जानिए मंदिर दर्शन से जुड़ी अहम बातें

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम। Badrinath Dham के कपाट शीतकाल के लिए आज बंद हो जाएंगे। उत्तराखंड में स्थित बद्रीनाथ धाम हिंदू धर्मावलंबियों के लिए खास महत्व रखता है। शीतकाल में हर साल खास अवधि के लिए बद्रीनाथ के कपाट बंद कर दिए जाते हैं। मंदिर समिति के प्रमुख ने बताया कि बद्रीनाथ धाम के कपाट सुबह की पूजा अर्चना और अनुष्ठान के बाद 19 नवंबर की दोपहर बाद तीन बजकर 35 मिनट पर बंद कर दिए जाएंगे।

मंदिर समिति के अध्यक्ष ने क्या जानकारी दी उत्तराखंड के बदरीनाथ धाम के कपाट आज दोपहर 3 बजकर 35 मिनट पर शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। कल 20 नवंबर को देवडोलियां पांडुकेश्वर (जोशीमठ) के लिए रवाना होंगी। ये जानकारी श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने दी है। बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने की सूचना समाचार एजेंसी एएनआई से शेयर की गई है। इस संबंध में और विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।

See also  सोनाली फोगाट हत्या मामले में नया खुलासा: 'सोनाली को मैंने ही मारा, गोवा में नहीं थी शूटिंग'..पुलिस के सामने सुधीर सांगवान का कबूलनामा