अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, नई दिल्ली। ऑटोमेकर मारुति सुजुकी सहित कई कंपनियों ने गुरुवार को अगस्त 2022 की अपनी-अपनी बिक्री के आंकड़े पेश कर दिए हैं। मारुति की कुल बिक्री की बात करें अगस्त 2021 के मुकाबले अगस्त 2022 में 26.37 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इसने पिछले महीने 1,65,173 इकाइयों की बिक्री की। कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में कुल 1,30,699 इकाइयां बेची थीं। मारुति की कुल घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री 1,34,166 इकाई रही, जो एक साल पहले इसी महीने में 1,03,187 इकाई थी। यानी 30 प्रतिशत की वृद्धि। आगे जानते हैं बाकी कंपनियों के आंकड़े।
टाटा मोटर्स:
टाटा मोटर्स ने अगस्त 2022 के महीने में 47,166 इकाइयों की कुल घरेलू बिक्री दर्ज की। इससे भारत में इसकी सालाना आधार पर बिक्री 68 प्रतिशत बड़ी। नेक्सन और पंच की संयुक्त बिक्री पिछले महीने 27,000 से अधिक इकाइयों की रही। कुल मिलाकर इसकी कमर्शियल वाहनों सहित कुल घरेलू बिक्री 41 फीसदी बढ़कर 76,479 इकाई हो गई। निर्यात सहित कमर्शियल वाहनों की कुल बिक्री 6% बढ़ कर 31,492 इकाई हो गई।
टोयोटा इंडिया:
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अगस्त 2022 के महीने में 14,959 इकाइयों की थोक बिक्री दर्ज की, जो साल-दर-साल 17% अधिक है। कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 12,772 यूनिट्स की बिक्री की थी। हालांकि जुलाई 2022 की तुलना में ये संख्या कम रही जब कंपनी ने 19,693 इकाइयों की अपनी उच्चतम मासिक बिक्री पोस्ट की। महिंद्रा एंड महिंद्रा महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड की यात्री वाहनों की बिक्री अगस्त में सालाना आधार पर 87% बढ़कर 29,852 इकाई हो गई। कंपनी के ट्रैक्टरों की बिक्री 1 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 21,520 इकाई रही। वहीं इसके वाणिज्यिक वाहनों की घरेलू बिक्री 142% बढ़कर 21,492 इकाई हो गई और तिपहिया वाहनों की घरेलू बिक्री 85% बढ़कर 4,793 इकाई हो गई।
स्कोडा इंडिया:
स्कोडा ऑटो इंडिया ने अगस्त के लिए अपनी बिक्री के आंकड़े पेश कर दिए। इस कार निर्माता की भारतीय सहायक कंपनी ने इस साल अगस्त में 4,222 इकाइयों की बिक्री की, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 10 प्रतिशत अधिक रही। पिछले साल अगस्त में इसकी बिक्री 3,829 यूनिट रही थी। किआ इंडिया किआ इंडिया ने पिछले महीने घरेलू बाजार में कुल 22,322 इकाइयों की बिक्री। इसकी बिक्री में साल दर दर आधार पर 33.27 प्रतिशत की वृद्धि की। इसकी सेल्स में सेल्टोस कुल 8,652 इकाइयों के साथ टॉप पर रही।
बजाज ऑटो:
बजाज ऑटो की कुल वाहन बिक्री अगस्त में सालाना आधार पर 8 प्रतिशत बढ़कर 4,01,595 इकाई हो गई। कंपनी ने अगस्त 2021 में कुल 3,73,270 वाहन बेचे थे। पिछले महीने में कुल घरेलू बिक्री 49 प्रतिशत बढ़कर 2,56,755 इकाई हो गई, जो अगस्त 2021 में 1,72,595 इकाई थी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस साल अगस्त में दोपहिया वाहनों का निर्यात 28 प्रतिशत गिरकर 1,44,840 इकाई रहा, जो एक साल पहले की समान अवधि में 2,00,675 इकाई था। निर्यात सहित दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री अगस्त 2022 में 5 प्रतिशत बढ़कर 3,55,625 वाहन हो गई, जबकि एक साल पहले इसी महीने में 3,38,310 वाहन बिके थे।
एस्कॉर्ट्स:
अगस्त 2022 में एस्कॉर्ट्स की कुल ट्रैक्टर बिक्री 7.3 प्रतिशत बढ़कर 6,111 इकाइयों की रही, जबकि अगस्त 2021 में 5,693 इकाइयों की बिक्री हुई थी।
अशोक लेलैंड:
अशोक लीलैंड ने घरेलू बिक्री में 58% की उछाल के साथ अगस्त 2022 में 13,301 इकाइयों की बिक्री दर्ज की। पिछले साल अगस्त में इसकी बिक्री 8,400 यूनिट की रही थी। कंपनी ने अगस्त 2022 में कुल 14,121 इकाइयों की बिक्री की, जो पिछसे साल अगस्त से 51% अधिक रही। एक साल पहले इसी महीने में ये बिक्री 9,360 इकाइयों की रही थी।
वीई कमर्शियल:
व्हीकल्स लिमिटेड वीई कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड ने अगस्त 2022 में 5,003 इकाइयों की कुल बिक्री दर्ज करते हुए 4.4 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की। कंपनी, वोल्वो समूह और आयशर मोटर्स का एक जॉइंट वेंचर है, ने पिछले साल इसी महीने में 4,793 इकाइयों की बिक्री की थी।