अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश

Atiq Ahmed News: सुपुर्द-ए-खाक हुआ अतीक, जानें अतीक-अशरफ की हत्या से जुड़े बड़े अपडेट्स

Atiq Ahmed Ashraf Murder: गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ को प्रयागराज में एक अस्पताल के सामने गोली मार दी गई। खबरों के मुताबिक, फायरिंग एमएलएन मेडिकल कॉलेज परिसर के अंदर हुई, जहां उन्हें प्रयागराज में मेडिकल जांच के लिए ले जाया जा रहा था। इस घटना को तीन लोगों ने अंजाम दिया। तीनों शूटरों को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस घटना में एक पुलिस कांस्टेबल मान सिंह को मामूली चोट आई है। प्रयागराज में हाईअलर्ट घोषित कर दिया गया है। आइए जानते हैं अतीक-अशरफ की हत्या से जुड़े अपडेट्स।

सीएम योगी ने प्रधान सचिव से अतीक अहमद-अशरफ हत्याकांड पर मांगी रिपोर्ट:

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधान सचिव संजय प्रसाद को पूरी घटना पर जानकारी देने के लिए सीएम कार्यालय बुलाया गया था। सीएम ने उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों की स्थिति के संबंध में एक रिपोर्ट का भी अनुरोध किया।मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार और अन्य अधिकारियों को भी सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यालय में तलब किया गया था।

मुख्यमंत्री आवास पर आवाजाही पर रोक

(Atiq Ahmed Murder) अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उनके आवास की सभी आवाजाही रोक दी गई है। सीएम ने आज सभी मीटिंग टाल दी हैं और कई कार्यक्रमों को टाल दिया है। सीएम योगी आज अतीक-अशरफ हत्याकांड को लेकर ही बैठक करेंगे।

शूटरों के बारे में नई जानकारी

तीनों शूटरों (Shooters) की पहचान लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्य के रूप में हुई है। तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनमें से एक शूटर लवलेश की फेसबुक प्रोफाइल है जिसमें वह खुद को बजरंग दल का नेता बता रहा है। लवलेश खुद को जेएनपीजी लखनऊ का छात्र बता रहा है। लवलेश के पिता का नाम यज्ञ तिवारी है।

See also  नकली जुल्फों में छिपा रखा था 1 किलो सोना, बाल उतारे तो रह गए हैरान

जिस होटल में शूटर्स ठहरे थे वहां छापेमारी

प्रयागराज पुलिस को अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के शूटरों से पूछताछ में अहम सुराग मिले हैं। प्रयागराज में रहने के लिए हत्यारों ने एक होटल लिया था। वे 48 घंटे से होटल में रुके हुए थे। पुलिस फिलहाल उन होटलों की जांच कर रही है, जहां हत्यारे रुके थे। हत्या के दौरान एक अपराधी फांसी का थैला लेकर आया था।

शूटर लवलेश के पिता ने कही बड़ी बात

लवलेश तिवारी के पिता यज्ञ तिवारी ने कहा कि हमें कोई जानकारी नहीं की वह वहां कैसे पहुंच गया और हमें इससे कोई मतलब नहीं है। यह प्रयागराज में कब से है हमें नहीं पता। यह आखिरी बार 7-8 दिन पहले आया था।

हर 2 घंटे में चाहिए रिपोर्ट: सीएम योगी

अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई के हत्या के मामले में सीएम योगी ने संबंधित अधिकारियों को हर 2 घंटे में मामले की जानकारी देने के निर्देश दिए हैं।

सीएम आवास पर किसी की भी आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।

शूटर्स बोले- बड़ा माफिया बनना है पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बड़ा माफिया बनना चाहते हैं, इसलिए वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने बताया कब तक छोटे-मोटे शूटर रहेंगे, बड़ा माफिया बनना है इसलिए इस हत्याकांड को अंजाम दिया।

बसपा प्रमुख मायावती(Mayawati) ने योगी सरकार को घेरा

बसपा प्रमुख मायावती (Mayawati) ने कहा कि गुजरात जेल से अतीक अहमद व बरेली जेल से लाए गए उनके भाई अशरफ की प्रयागराज में कल रात पुलिस हिरासत में ही खुलेआम गोली मारकर हुई हत्या, उमेश पाल जघन्य हत्याकाण्ड की तरह ही, यूपी सरकार की कानून-व्यवस्था व उसकी कार्यप्रणाली पर अनेकों गंभीर प्रश्नचिन्ह खड़े करती है।

See also  सुकमा में 2 नक्सली ढेर, मुठभेड़ स्थल से राइफल और पिस्टल बरामद हुये