अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

Assembly by-election: UP समेत 3 राज्यों में विधानसभा उपचुनाव, बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम। Assembly by election भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उत्तर प्रदेश, हरियाणा और तेलंगाना में होने वाले आगामी विधानसभा उपचुनावों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की है। बीजेपी ने हरियाणा की आदमपुर विधानसभा सीट से भव्य बिश्नोई को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं यूपी की गोला गोकर्णनाथ सीट से अमन गिरी को और तेलंगाना की मुनुगोडे से के. राजगोपाल रेड्डी को अपनी कैंडिडेट घोषित किया है। इन सभी विधानसभा के लिए वोटिंग 3 नवंबर 2022 को होने वाली है।

आदमपुर सीट कुलदीप बिश्नोई ने इस्तीफा देने के बाद खाली हो गई थी। कांग्रेस में रहते हुए कुलदीप बिश्नोई ने दिवंगत बीजेपी नेता सोनाली फोगाट को हराया था। हाल ही में कुलदीप बिश्नोई ने भाजपा जनता पार्टी का दामन थामा था। इसके बाद कुलदीप बिश्नोई ने अपने बेटे भव्य को बीजेपी से टिकट से मैदान में उतारा है। कुलदीप बिश्नोई और उनकी पत्नी रेणुका बिश्नोई भी यहां से चुनकर विधानसभा तक पहुंच चुके हैं। इस सीट में भजनलाल की तीसरी पीढी मैदान में है।

1968 से लेकर 1982 तक भजन लाल आदमपुर सीट से विधायक रहे हैं। उनके अलावा उनकी पत्नी जसमा देवी भी यहां से चुनाव लड़ चुकी हैं। कुलदीप बिश्नोई और उनकी पत्नी रेणुका बिश्नोई भी यहां से चुनकर विधानसभा पहुंचे हैं। अब तीसरी पीढ़ी के भव्य बिश्नोई चुनावी मैदान में हैं। वहीं इस सीट से आप ने सत्येंद्र सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है। फिलहाल कांग्रेस की तरफ से उम्मीदवार के नाम का ऐलान होना बाकी है।

वहीं यूपी की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट बीजेपी विधायक अरविंद गिरी के निधन के बाद खाली हुई थी। 6 सितंबर को बीजेपी विधायक अरविंद गिरि की लखनऊ में मीटिंग में जाते समय हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। उपचुनाव में बीजेपी ने दिवंगत विधायक अरविंद गिरी के बेटे अमन गिरी को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं दूसरी ओर सपा ने पूर्व विधायक विनय तिवारी पर दांव लगाया है। अरविंद गिरी लखीमपुर खीरी जिले के गोला सीट से पांच बार विधायक रह चुके हैं।

See also  गोधन न्याय योजना से खुले प्रदेश की समृद्धि के नए रास्ते : CM बघेल

देश के छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। इसमें महाराष्ट्र की अंधेरी ईस्ट, बिहार की मोकामा और गोपालगंज, हरियाणा की आदमपुर, तेलंगाना की मुनुगोडे, उत्तर प्रदेश की गोला गोकर्णनाथ और ओडिशा की धामनगर विधानसभा सीट शामिल है। इन सभी सीटों पर आयोग के नोटिफिकेशन के तहत 3 नवंबर को मतदान होगा और 6 नवंबर को मतगणना होगी।