Amitabh Bachchan Injured: शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन घायल, एक्शन सीन करते हुए पसलियों में लगी चोट
Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ के लिए एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान एक्टर को चोट आ गई और वे घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि डॉक्टर्स ने एक्टर को अब कम से कम 3 हफ्ते के लिए बेड रेस्ट की सलाह दी है। ये खबर सामने आने के बाद फैंस को उनकी सेहत की चिंता सता रही है और सभी लोग लगातार उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं।
कैसे हुआ हादसा?
दरअसल, अमिताभ बच्चन अपनी अपकमिंग फिल्म प्रोजेक्ट के लिए एक्शन सीन को शूट कर रहे थे, जब ये हादसा हुआ। इस फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में चल रही थी। एक्टर को चोट लगने की खबर जब सामने आई तो सभी लोग चिंता करने लगे कि उनका हाल अब कैसा है। हालांकि, अपने फैंस की चिंता को कम करते हुए अपने ब्लॉग में अमिताभ बच्चन ने खुद पूरा वाकया बताया है।
सांस लेने में हो रही दिक्कत
एक्टर ने कहा कि हैदराबाद में प्रोजेक्ट के की शूटिंग के दौरान एक एक्शन शॉट करते हुए मुझे चोट लग गई है। रिब कार्टिलेज पॉप हो गया है और दाहिनी रिब केज की मसल्स भी फट गई हैं। शूट कैंसिल कर दिया गया है। एआईजी अस्पताल में डॉक्टर्स ने सीटी स्कैन किया और फिर हम घर वापस आए। फिलहाल पट्टी बांधी है। हां ये दर्दनाक है, हिलने-डुलने और सांस लेने में तकलीफ है। अभी सब नॉर्मल होने में कुछ हफ्ते लगेंगे। दर्द कम करने के लिए दवाएं भी चल रही हैं।
जब शूटिंग में कट गई थी पैर की नस
बताते चलें कि इससे पहले मशहूर शो केबीसी में भी अमिताभ बच्चन को गंभीर चोट आई थीं। शूटिंग के दौरान अचानक उनके पैर की एक नस कट गई थी, जिसके बाद आनन फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। इसके बाद उनके पैर से ब्लीडिंग रोकने के लिए टांके भी लगाए गए थे। इसके बाद डॉक्टर्स ने उन्हें आराम करने की सलाह दी थी। इस हादसे के बाद डॉक्टर्स ने अमिताभ बच्चन को ट्रेडमिल ना यूज करने की भी सलाह दी थी।