नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में एक बच्चे को दिए गए खाने में कॉकरोच मिला है। ये खबर सामने आने के बाद प्रशासन जांच में जुट गया है। दरअसल सर्जरी के बाद बच्चे को जो खाना दिया गया था, उसमें दाल भी थी और दाल के अंदर ही कॉकरोच मिला है। जिस बच्चे के खाने में कॉकरोच मिला है वो बच्चा प्राइवेट वार्ड में एडमिट था। घटना रविवार रात की बताई जा रही है। गंभीर बीमारी से जूझ रहे 4 साल के बच्चे की सर्जरी की गई थी। परिवार ने सोशल मीडिया के ज़रिए खाने में मिले कॉकरोच को लेकर आपत्ति ज़ाहिर की थी। जिसके बाद ये मामला सामने आया था। एम्स की ओर से कहा गया है कि अस्पताल के अधिकारियों ने घटना को गंभीरता से लिया है और मामले की जांच कर रहे है। हालांकि एम्स के लिए ये मामला नया नहीं है। इससे पहले एम्स के मेस में डॉक्टरों के खाने में कीड़ा पाया गया था।