Agni-1 Ballistic Missile: शॉर्ट-रेंज बैलिस्टिक मिसाइल ‘अग्नि-1’ का ट्रेनिंग लॉन्च सफलता से पूरा कर लिया गया है। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि इस मिसाइल को ओडिशा के एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप में ट्रेनिंग लॉन्च सफलतापूर्वक किया गया है। अग्नि-1 मिसाइल सटीकता के साथ लक्ष्य भेदने और दुश्मन देशों पर आसमान से आग बरसाने में माहिर है।
रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, ‘अग्नि-1’ एक सिद्ध उच्च परिशुद्धता वाली मिसाइल प्रणाली है। इस ट्रेनिंग लॉन्च के जरिए सामरिक बल कमान (एसएफसी) ने मिसाइल के सभी परिचालन और तकनीकी मापदंडों को सफलतापूर्वक परखा है।
सफल ट्रेनिंग लॉन्च के बाद ये साबित हो गया है कि यह मिसाइल बहुत ऊंचाई से लक्ष्य को भेदने बिल्कुल सक्षम है। बता दें कि इससे पहले भी 1 जून 2023 भारत ने अग्नि-1 बैलिस्टिक मिसाइल का एक और सफल ट्रेनिंग लॉन्च किया था जिसने रणनीतिक हथियार के सभी परिचालन और तकनीकी मानकों को मान्य किया था। रक्षा मंत्रालय ने तब कहा था कि एसएफसी ने ओडिशा के एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से मिसाइल प्रक्षेपण किया था।
बैलिस्टिक मिसाइल ‘अग्नि-1’ के ताकत की बात करें तो ये ,000 किलोमीटर तक के लक्ष्य को भेद सकती है। अग्नि 1 से 4 मिसाइलों की रेंज 700 किलोमीटर से 3,500 किलोमीटर तक है। ये 1000 किलो का परमाणु हथियार अपने साथ ले जा सकता है।