अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

मध्यप्रदेश स्वास्थ्य

नशे से पीड़ितों का 31 जिला अस्पतालों में होगा उपचार, एटीएफ सेंटर की होगी स्थापना

भोपाल। मध्यप्रदेश में नशे से पीड़ित लोगों का उपचार अब 31 जिला अस्पतालों में होगा। नशे की लत को नियंत्रित करने मध्यप्रदेश के 31 जिला अस्पतालों में एडिक्शन ट्रीटमेंट फैसिलिटी सेंटर की स्थापना होगी। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के नशीली दवाओं की मांग में कमी लाने के लिए राष्ट्रीय कार्ययोजना के तहत इन सेंटरों की स्थापना की जाएगी। इसमें उन जिलों को शामिल किया गया है, जिनमें नशामुक्ति के लिए विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। चयनित जिला चिकित्सालयों में नशे से पीड़ितों के उपचार के लिए समर्पित वार्ड बनाए जाएंगे। वार्ड में 10 बिस्तर आरक्षित रहेंगे, जिनका उपयोग नशे से पीड़ितों के उपचार में किया जाएगा। जानकारी के अनुसार प्रदेश में दो से आठ अक्टूबर के बीच केंद्रों की स्थापना की जाएगी।

See also  आदमखोर बाघ ने 16 वर्षीय बच्चे पर किया हमला, घसीटकर जंगल ले गया, मौत