अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

मध्यप्रदेश

हूटर लगाया तो खैर नहीं: ट्रैफिक पुलिस ने की कार्रवाई, 14 वाहनों के काटे चालान

भोपाल। भोपाल यातायात पुलिस ने गाड़ियों में लगे अवैध हुटरों को लेकर बड़ी कार्रवाई की हैं। पुलिस ने गाड़ियों पर लगे अवैध हूटर निकाले के साथ चालानी कार्रवाई भी हैं। इस कड़ी में यातायात पुलिस ने 14 वाहनों से अवैध हूटर निकाले गए हैं। यातायात पुलिस आगे भी लगातार इस तरह की कार्रवाई जारी रखेगी।

दरअसल वाहनों के ऊपर अनाधिकृत रूप से हूटर एवं सायरन और नंबर प्लेट पर वाहन के नम्बर के अलावा राजनैतिक चिन्ह या पदनाम आदि लिखवा या लगा रखे हैं, वो मोटरयान नियमों के अनुरूप नहीं है। वाहन मालिक एवं चालक द्वारा उपरोक्त की गई कार्रवाई अनाधिकृत एवं अवैध है। ऐसे 14 वाहनों के खिलाफ यातायात पुलिस द्वारा मोटरयान अधिनियम के प्रावधान के तहत वैधानिक कार्रवाई की गई। वहीं मौके पर वाहन से हूटर निकलवाये गए है।

See also  सट्टा किंग के अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर