अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़ प्रदेश मध्यप्रदेश

रायपुरा चैन स्नैचिंग का खुलासा, महाराष्ट्र के दो लड़के गिरफ्तार

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,रायपुर । रायपुरा चैन स्नैचिंग का खुलासा हो गया है। उमा डेकाटे ने थाना डी.डी.नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह सत्यम विहार कालोनी गली नंबर 4 रायपुरा में रहती है। प्रार्थिया दिनांक 23.09.2024 को एच.एम. हास्पिटल से अपने घर जाने के लिए हॉस्पिटल से पैदल निकली थी। उसी दौरान दोपहर करीबन 03.15 बजे अलीशा मोटर्स के सामने पहूची थी कि दो अज्ञात व्यक्ति दोपहिया वाहन में सवाहर होकर उसके पीछे आकर उसके गले में पहने हुए सोने की चैन एवं मंगलसूत्र को झपट्टा मारकर छीनकर चोरी कर वहां से फरार हो गये। जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना डी.डी.नगर में अपराध क्रमांक 373/24 धारा 304(2), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना डी.डी.नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थिया सहित आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए प्रकरण में संलिप्त अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करने के साथ-साथ उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही प्रकरण में मुखबीर भी लगाये गये। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियों द्वारा घटना कारित करने हेतु जिस दोपहिया वाहन का उपयोग किया गया था उसके संबंध में भी जानकारी एकत्र कर आरोपियों को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे।

इसी दौरान टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा ईदगाह भाठा आजाद चौक निवासी मोह. जाकीर को पकड़कर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि 01 हफ्ता पूर्व वह अपने साथी साहिल शेख के साथ महराष्ट्र से रायपुर कपड़ा बेचने आये थे एवं अपने ईदगाह भाठा निवासी रिश्तेदार के यहां रूके थे एवं मौका पाकर चैन स्नैचिंग की उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकर किया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में संलिप्त आरोपी साहिल शेख की भी पतासाजी कर पकड़ा गया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की सोने की चैन एवं मंगलसूत्र तथा घटना में प्रयुक्त दोपहिया वाहन क्रमांक एम एम/49/बी सी/2128 जुमला कीमती लगभग 2,00,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

  • गिरफ्तार आरोपी
  • 01. मोह. जाकिर पिता मोह. शाहिद उम्र 22 साल पता सिंधी बन बड़ा ताज़ बाग़ दरबार के पास ताज़ बाग़ थाना शक़्कर दरा नागपुर महाराष्ट्र हाल पता ईदगाह भाठा थाना आजाद चौक रायपुर।
  • 02. साहिल शेख पिता आबिद शेख उम्र 19 साल निवासी मुमताज़ खान का घर मोड़गि नगर पावर हाउस नागपुर थाना उड़केश्वर हाल पता ईदगाह भाठा थाना आजाद चौक रायपुर।
See also  श्री भूपेश बघेल : माहेश्वरी समाज अपने प्रबंधन कौशल का योगदान गौठानों के सुचारू संचालन में दे...