अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ प्रदेश

नशाखोरी के खिलाफ महासमुंद में दिख रहा एकजुट, हुई महाबैठक

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,महासमुंद। क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे अवैध महुआ शराब उत्पादन और बिक्री से न केवल नशाखोरी बढ़ रही है, बल्कि इसका दुष्प्रभाव, खासकर युवा पीढ़ी पर पड़ रहा है, जिससे समाज में झगड़े और अपराध बढ़ रहे हैं, जिसके कारण क्षेत्रवासी परेशान हैं और नशे की लत का शिकार हो रहे हैं.

वहीं आज के युवा पीढ़ियों और सभ्य समाज को बचाने बड़गांव में महाबैठक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें बलौदाबाजार जिले के बया चौकी कसडोल क्षेत्र पर पिथौरा क्षेत्र के लगभग 19 गांव के पंचायत प्रतिनिधियों विभिन्न समाजों के प्रमुखों की विशाल महाबैठका में शामिल होंगे.

अवैध शराब को नियंत्रित कर शराबखोरी के आगोश में बिगड़ते युवा पीढ़ियों को बचाने के लिए महापंचायत की जा रही है. अवैध शराब निर्माण करने वाले और शराब विक्रय कर लगातार समाज में जहर परोस रहे शराब दलालों और कोचियों की टोली में हड़कंप मची हुई है.

 

See also  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 को देंगें AIIMS की सौगात