अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

ट्रैक्टर चालक को सैंडिल से पीटने वाली महिला तहसीलदार निलंबित

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,खैरागढ़। साइड नहीं देने पर ट्रैक्टर चालक की पिटाई करने और उसे थाने में पेश करवाने वाली तहसीलदार को निलंबित कर दिया गया है। कलेक्टर के प्रतिवेदन के बाद महिला तहसीलदार पर गाज गिरी है। संध्या नामदेव मानपुर तहसीलदार के पद पर पदस्थ थी। Manpur Tehsildar मानपुर तहसीलदार के पद पर पदस्थ संध्या नामदेव के खिलाफ मारपीट की शिकायत मिली थी। तहसीलदार संध्या नामदेव 15 दिन पहले तोलूम मार्ग पर अपने कार से आ रही थी। इस दौरान साइड नहीं देने के विवाद में उन्होंने ओवरटेक कर ट्रैक्टर को रूकवाया। इस दौरान चालक तरुण मंडावी की पिटाई कर दी थी। इसके बाद ट्रैक्टर और चालक को थाने भिजवाया था। कलेक्टर के अनुशंसा के अनुसार संध्या नामदेव तहसीलदार मानपुर को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के विपरीत आचरण करने पर निलंबित कर दिया गया। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कलेक्टर जिला दुर्ग कार्यालय नियत किया गया है।

See also  Raipur में भाजपा के नए सांसदों की हुई बैठक