अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ प्रदेश साहित्य

बीजेपी नेत्रियों ने भेजी नक्सल मोर्चे में तैनात जवानों के लिए राखी

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,धमतरी  । भाजपा जिला महिला मोर्चा द्वारा नक्सली क्षेत्र में तैनात जाबाज सैनिक भाइयों के लिए राखी और विजय तिलक पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय को राखी बांधकर उनके माध्यम से जवानों के लिए राखी भिजवा रही हैं ताकि राखी पर्व पर जाबाज सैनिक भाइयों की कलाइयां सुनी ना रहे।

पुलिस प्रशासन अपना जीवन दाव पर लगाकर जनता की सुरक्षा के लिए तैनात रहता है। दूसरी तरफ जाबाज सैनिक भारतीय सीमाओं में तैनात होकर भारतीय सीमा की रक्षा के लिए अपना जान न्योछावर कर रहे हैं।

धमतरी पुलिस देश की रक्षा के साथ-साथ अपना भी ख्याल रखें सभी बहनें आप सभी भाईयों की सुरक्षा के लिए भगवान से प्रार्थना करते हैं आप सभी सुरक्षित रहें।तथा इस राखी को अपने कलाइयों में अवश्य राखी के त्यौहार में बांधना ईश्वर आपकी रक्षा करेगा महिला मोर्चा सभी बहने एसपी कार्यालय पहुंची और प्रतीकात्मक रूप से पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय को रक्षा सूत्र के रूप में राखी बांधी। इसके साथ ही साथ कार्यालय में उपस्थित पुलिस अधिकारियों को भी रक्षा सूत्र बांधा।

See also  नहीं रहे सरगुजा लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सदस्य चक्रधारी सिंह