अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,गरियाबंद । उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है. वन प्राणियों के शिकार करने के लिए जंगल में लगाए गए जाल में तेंदुआ फंस गया. इसकी जानकारी लगते ही वन विभाग में हड़कंप मच गया है.
वन विभाग ड्रोन कैमरे के माध्यम से जाल में फंसे तेंदुआ की निगरानी कर रहा था. वन अमला तेंदुआ को जल से छुड़ाने के लिए पूरी तैयारी कर रहा था, तभी 11:30 बजे के आसपास तेंदुआ स्वयं झटका मारकर जाल से निकलकर पहाड़ी के तरफ निकल गया. इस घटना की पुष्टि करते हुए उदंती टाइगर रिजर्व की उपनिदेशक वरुण जैन ने बताया कि घायल तेंदुए की निगरानी की जा रही है.