अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,रायपुर ।आरंग मॉब लीचिंग की घटना के विरोध और दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर धमतरी मुस्लिम समाज ने मौन रैली निकालर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। वहीं आज छत्तीसगढ़ नागरिक समाज द्वारा भी आरंग मॉब लिंचिंग में न्यायिक और कानूनी प्रक्रिया के प्रति असंतोष प्रर्दशन के लिए शाम 5 बजे बाबा साहब अंबेडकर चौक रायपुर में शांति पूर्वक सामूहिक प्रर्दशन किया जाएगा। जिसमे राकेश गुप्ता, उमा प्रकाश ओझा, गौतम बंधोपाध्याय, सैय्यद सादिक अली, नौमान अकरम हामिद के आलावा अन्य लोग मौजूद रहेंगे।
क्या है पूरा मामला : बीते 7 जून को सहारनपुर के 2 युवकों की छत्तीसगढ़ में मॉब लिंचिंग में हत्या कर दी गई। आधी रात को आरंग थाना क्षेत्र में 3 युवक एक ट्रक में जानवर भरकर ले जा रहे थे। रास्ते में 10-12 युवकों ने उनका पीछा किया। उन लोगों ने ट्रक को महानदी पुल पर घेर लिया। इसके बाद ट्रक में सवार तीनों युवकों की जमकर पिटाई की। इनमें से एक युवक की लाश महानदी में मिली, दूसरे की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। तीसरा युवक भी गंभीर है, जिसका रायपुर के निजी अस्पताल में इलाज जारी है। मृतकों के नाम चांद मियां और गुडडू खान है।