अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ प्रदेश राजनीति

कवासी लखमा के लिए चुनाव प्रचार करने आज बस्तर पहुंच रहे राहुल गांधी

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,रायपुर। छत्तीसगढ़ समेत देशभर में 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान होगा। छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा सीट के लिए भी पहले चरण में ही मतदान होगा। ऐसे में कांग्रेस के दिग्गज नेता आज बस्तर में बड़ी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। आज कांग्रेस के दिग्गज नेता बस्तर के दौरे पर रहेंगे। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कन्हैया कुमार आज छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे।

मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रचार करेंगे। वहीं दूसरी तरफ कन्हैया कुमार आज बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र का दौरा कर सकते हैं। बिलासपुर के मस्तूरी में कांग्रेस की एक बड़ी जनसभा प्रतावित है। वहीं दूसरी तरफ भाजपा की तरफ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी आज बस्तर और कांकेर जिले के दौरे पर रहेंगे और दोनों जगहों पर बड़ी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

See also  कुष्ठ उन्मूलन : करने थे 200 आॅपरेशन सिर्फ 1 सर्जरी कर डॉक्टरों ने कर दी खानापूर्ति...