अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ प्रदेश राजनीति

राहुल गांधी कल बस्तर में करेंगे चुनाव प्रचार

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के स्टार प्रचारकों का दौरा शुरू हो चुका है। कल यानी 13 अप्रैल को जहां कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बस्तर से चुनाव प्रचार का शंखनाद करेंगे, तो वहीं दूसरी ओर कन्हैया कुमार भी इसी दिन मस्तूरी में सभा करने वाले हैं।

बिलासपुर लोकसभा सीट में आने वाले मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के भदौरा खेल मैदान में सुबह 11 बजे कन्हैया कुमार की सभा होगी, जिसके लिए पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। पहले चरण का चुनाव छत्तीसगढ़ में 19 अप्रैल को होना है। पहले चरण में सिर्फ एक बस्तर सीट पर चुनाव होना है। 17 अप्रैल को पहले चरण के चुनाव प्रचार का आखिरी दिन होगा।

वही मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे चरण के चुनाव के लिए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे की संभावना है। राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पक्ष में प्रियंका गांधी की सभाएं तय हो रही हैं। संगठन से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, 20 अप्रैल को प्रियंका गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा हो सकता है।

See also  छत्तीसगढ़ के ऊपर से गुजर रही द्रोणिका, कई जिलों में आज और कल भारी बारिश की चेतावनी...