अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ प्रदेश राजनीति

जगदलपुर में रोड शो करेंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,जगदलपुर। बस्तर लोकसभा सीट से भाजपा का विजय परचम लहराने नेता कड़ी मशक्कत कर रहे हैं। 2 दिन पहले लोकसभा प्रत्याशी महेश कश्यप के समर्थन में नरेंद्र मोदी ने चुनावी सभा कर माहौल बनाया। अब 12 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय संभागीय मुख्यालय जगदलपुर में रोड शो करेंगे। CM प्रवास को लेकर प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव ने कहा कि, बस्तर से पूरे छत्तीसगढ़ में चुनावी फिजा बनती है।

भाजपा जिला कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव ने CM के रोड शो के लिए कार्ययोजना और तमाम तैयारी के संबंध में भाजपा पदाधिकारियों के साथ कार्यकर्ताओं की बैठक ली। किरणदेव ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बस्तर में सफलतम जनसभा थी। उन्होनें कहा कि, कार्यकर्ताओं के परिश्रम और एकजुट प्रयास से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा ऐतिहासिक रही।

See also  बीजापुर में भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर, एनएच-63 डूबा, आवागमन ठप,