अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ प्रदेश राजनीति

चरणदास महंत का बयान दुर्भाग्यजनक : विजय शर्मा

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,रायपुर। छग के गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत का बयान दुर्भाग्यजनक है, माननीय प्रधानमंत्री जी के संदर्भ में इस तरह से कहना बहुत गलत है, फिर से ऐसी बयानबाजी की तो पर्याप्त जवाब दिया जाएगा.

वही बीजपुर मुठभेड़ पर डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि सरकार नक्सलियों से चर्चा के लिए तैयार है. हम इस स्थिति के शांतिपूर्ण समाधान की ओर बढ़ना चाहते हैं. हम चाहते हैं कि बस्तर का हर गांव वर्तमान समय की मूलभूत आवश्यकताओं को प्राप्त करें. हमें यह समझना होगा कि कोई क्यों नहीं चाहता कि बस्तर के गांवों तक विकास पहुंचे.

मीडिया से बातचीत में गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि ऑटोमेटेड वेपन से और तेरह बॉडी कल रिकवर हुए हैं. परसों एक और दूसरे जिले का था. गंगालूर क्षेत्र में आज विजयपुर में ही 6 बॉडी दो दिन पहले और रिकवर हुए है. यह सर्चिंग ऑपरेशन के समय ये सारा विषय है और जो भी है सरकार हर क्षण नक्सलियों से किसी विषय पर चर्चा के लिए तैयार है. हम बिल्कुल चाहते हैं की बातचीत हो, शांतिपूर्ण हल निकले और हम यह भी चाहते हैं की बस्तर के गांव गांव तक सड़क अस्पताल, स्कूल, बिजली, पानी मोबाइल का टावर सब जो आज वर्तमान समय के मौलिक आवश्यकताएं वह पहुंचे.

मीडिया से बातचीत में गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि ऑटोमेटेड वेपन से और तेरह बॉडी कल रिकवर हुए हैं. परसों एक और दूसरे जिले का था. गंगालूर क्षेत्र में आज विजयपुर में ही 6 बॉडी दो दिन पहले और रिकवर हुए है. यह सर्चिंग ऑपरेशन के समय ये सारा विषय है और जो भी है सरकार हर क्षण नक्सलियों से किसी विषय पर चर्चा के लिए तैयार है. हम बिल्कुल चाहते हैं की बातचीत हो, शांतिपूर्ण हल निकले और हम यह भी चाहते हैं की बस्तर के गांव गांव तक सड़क अस्पताल, स्कूल, बिजली, पानी मोबाइल का टावर सब जो आज वर्तमान समय के मौलिक आवश्यकताएं वह पहुंचे.

See also  छत्तीसगढ़ के 8 तहसीलदारों की पदोन्नत कर बनाए डिप्टी कलेक्टर, देखें लिस्ट