अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़ पॉजीटिव न्यूज प्रदेश प्रशासन

कॉफी शॉप में चाकूबाजी, कटर मारकर युवक को किया अधमरा

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,दुर्ग। जिले में चाकूबाजी और गुंडागर्दी पर लगाम लगाने में दुर्ग पुलिस विफल नजर आ रही है. भिलाई में एक बार फिर चाकूबाजी की घटना हुई है. जिसमें एक युवक बुरी तरह घायल हो गया है और उसे सुपेला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वारदात की सूचना के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक, पुरा मामला भिलाई के सिविक सेंटर का है, जहां पीड़ित सुजीत चौधरी अपने चार दोस्तों के साथ कॉफी पीने के लिए गया हुआ था. इस दौरान सभी आपस में बातचीत करने लगे, इतने में पास ही खड़े तीन युवकों को लगा कि वे उनके बारे में बात कर रहे हैं. तीनों बदमाश सुजीत चौधरी और उसके साथियों के पास आए और उनसे बदतमीजी करने लगे.

इस दौरान पीड़ित युवकों ने यह स्पष्ट भी किया कि वे उनके बारे में बात नहीं कर रहे हैं, लेकिन हमलावर पूरी तरह नशे में चूर थे. उन्होनें किसी की भी एक न सुनी और विवाद करने लगे. इतने में एक बदमाश ने अपनी जेब से थर्माकोल कटिंग करने वाले कटर को निकाला और सुजीत पर ताबड़तोड़ हमला कर उसे गंभीर रुप से घायल कर मौके से फरार हो गया. बहरहाल मामले की शिकायत के बाद सुपेला पुलिस ने आरोपियों कि पतासाजी शुरु कर दी है.

See also  3 करोड़ 57 लाख का गबन, बैंक मैनेजर समेत दो गिरफ्तार