अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़ प्रदेश हादसा

शराब पीकर युवक ने अपने ही घर को जलाया, मौके पर पहुंची पुलिस

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,धमतरी। शहर के सोरिद वार्ड में एक शराबी युवक ने जमकर उत्पात मचाया। इतना ही नहीं उसने खुद अपने घर पर में आग लगा दी. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. यह घटना 14 मार्च की रात की है. धमतरी के सोरिद वार्ड के लोगों पर उस समय अजीब आफत आ गई, जब मोहल्ले के एक शराबी उत्पाती युवक ने अपने ही घर को आग लगा दी और खुद छत पर जाकर चढ़ गया। इस वक्त रसोई में गैस पर खाना बन रहा था. घर में आग लगा देख मोहल्ले वाले घबरा गए। दमकल की टीम को फौरन सूचना देकर बुलवाया। दमकल की टीम ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया। अगर थोड़ी देर या लापरवाही होती तो घनी बसाहट के कारण ये आग दूसरे घरों में भी फैल सकती थी. मोहल्ले वालों ने बताया कि वार्ड का शराबी युवक आए दिन उत्पात मचाता रहता है, जिससे सभी परेशान हैं. इस मामले में थाने में भी युवक के खिलाफ लोगों ने शिकायत की है।
See also  Mangaluru ऑटो ब्लास्ट के आरोपी के घर छापा, जानें इस केस से जुड़े सारे अपडेट