अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रशासन राजनीति

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह रायपुर पहुंचे

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,रायपुर । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह छत्तीसगढ़ के रायपुर पहुंचे। सीएम विष्णुदेव सिंह और डिप्टी सीएम अरुण साव ने उनकी अगवानी की I रक्षा मंत्री यहां ‘किसान महाकुंभ’ को संबोधित करेंगे। साइंस कॉलेज ग्राउंड में राजनाथ सिंह की सभा के लिए बड़ा डोम बनाया गया है। यहां बीजेपी को प्रदेशभर से 50 हजार से ज्यादा किसानों की भीड़ जुटने की उम्मीद है।

बता दें कि केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह डॉ रमन सिंह के निवास मौलश्री विहार जाएंगे। यहां से वे सीएम हाउस जाएंगे। इसके बाद वे करीब डेढ़ बजे साइंस कॉलेज ग्राउंड पहुंचेंगे जहां वे 3 बजे तक रहेंगे। किसान महाकुंभ में से अग्रसेन धाम जाकर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद रक्षा मंत्री लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

See also  छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 6 अक्टूबर को भखारा में होंगे शामिल...