अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़ प्रदेश

रायपुर में मेडिकल स्टोर से 5 लाख रुपये चोरी, पुलिस को घटना पर संदेह

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,रायपुर। डूमरतराई स्थित मेडिकल स्टोर्स से पांच लाख रूपए नगद पार हो गए। माना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले की रिपोर्ट चोरी के दो दिन बाद दर्ज कराने से पुलिस को भी संदेह हो रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार नेहरू नगर कोतवाली निवासी विजय बुधवानी (44) की डूमरतराई में औषधि वाटिका के नाम से दवा दुकान है। 8 फरवरी को शाम 7 बजे अग्यात चोर शटर का ताला तोड़कर भीतर घुसे। और दुकान के लॉकर में ऱखे 5.20 लाख रूपए चोरी कर गए। विजय ने इसकी रिपोर्ट कल शनिवार शाम लिखाई। माना पुलिस नकबजनी का अपराध दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है ।

इधर गंज इलाके में शराब दुकान के पास से गुढ़ियारी निवासी नरेश यादव (52) की एक्टिवा सीजी 04एचपी 4911 पार हो गई।

See also  तेज रफ्तार बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, 6 यात्री घायल