अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ हादसा

पोते को बचाने मगरमच्छ से भिड़ गया बुजुर्ग, हमले में गंभीर रूप से घायल

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,कोरबा। कोरबा जिले के पाली शिवपुर में देर रात एक मगरमच्छ घर पर आ धमका। उसने घर पर सो रहे लोगों पर हमला किया। इस हमले में अपने पोते को बचाने के लिए बुजुर्ग व्यक्ति मगरमच्छ से भिड़ गए। इस दौरान वे गंभीर रूप से घायल हो गए। फिलहाल उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, सुबह लगबग चार बजे पाली शिवपुर के एक घर में अचानक से मगरमच्छ आ धमका। वह घर पर सो रहे नन्हें बच्चे पर हमला करने ही वाला था कि बच्चे के दादा हरी राम टोप्पो की नजर उस पर पड़ी और वह मगरमच्छ से भिड़ गए। इस दौरान मगरमच्छ ने उनके हाथ को काट दिया जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। इधर मौके पर पहुंचे सरपंच राजू जगत ने तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना दी। फिलहाल घायल हुए हरी राम को अस्पताल ले जाया गया है जहां उनका इलाज जारी है। वहीं वन विभाग भी मामले की जांच कर रही है.

 

See also  मुख्य सचिव ने राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के कार्यों की समीक्षा की