अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ प्रदेश

भिलाई में शुरू हुआ कलाकारो का टाक शो

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र और ललित कला अकादमी नई दिल्ली को धन्यवाद देने के लिए सिविक सेंटर कृष्ण अर्जुन रथ परिसर मे कलाकारो ने शुरू किया टाक शो।

जिसमे प्रति सप्ताह रविवार को विभिन्न विद्या के प्रसिद्ध कलाकारो के व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा होगी। इस कड़ी में पहली बार संयंत्र के वरिष्ठ और सुप्रसिद्ध चित्रकार हरीसेन की चित्रकला प्रदर्शनी लगाई गई और उस पर चर्चा हुई। खैरागढ से आए नवागंतुक कलाकारो संग हरीसेन ने अपने अनुभव साझा किए।
चित्रकार हरीसेन ने इस दौरान अपने अमूर्त कला के विशिष्ट शैली से दर्शक वर्ग को रूबरू कराया और कला में आंतरिक आनंद को सर्वोपरि बताया। टाक शो का संचालन करते हुए साहित्यकार मेनका वर्मा ने छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्थानों से आए कलाकार और स्थानीय दर्शकों को उनका जीवन परिचय करवाया। तथा महानगरीय स्तर के इस शो को वर्तमान परिप्रेक्ष्य में भिलाई के लिए प्रासंगिक बताया। ज्ञात हो कि भिलाई मे ललित कला अकादमी के रीजनल सेन्टर की स्थापना के मद्देनजर देश विदेश मे फैले तमाम कलाकारो मे खुशी की लहर व्याप्त है। देश की आजादी के बाद से आज तक 1954 में भारत मे सिर्फ 7 सेन्टर बनाए गए हैं और यदि भिलाई मे बनता है
तो यह आठवां होगा। छत्तीसगढ़ी कलाजगत के लिए यह ऐतिहासिक उपलब्धि होगी। यही वजह है कि कला के समस्त जानकार लामबंद हो रहे हैं और भिलाई इस्पात संयंत्र को धन्यवाद दे रहे हैं। जिससे यहां के कलाकारो को दूसरे राज्यों में भटकना नही पड़ेगा। टाक शो के दौरान खैरागढ से पासआऊट होकर दुबई, कतर, अमेरिका में रह रहे अनेक कलाकारो ने भी इस आयोजन के लिए बधाई दी है। इस दौरान मशहूर मूर्तिकार मोहन बराल, डाक्टर सोनाली चक्रवर्ती, विजय शर्मा, कोडागांव से मीना देवांगन, खैरागढ से डाक्टर मनिंदर सिंह, सारिका गोस्वामी, धीरज साहू, भिलाई से रोशन साहब गोस्वामी, प्रशांत क्षीरसागर, संतोष पराशर, प्रवीण कालमेघ, अंकुश देवांगन तथा बड़ी संख्या में दर्शकवर्ग उपस्थित थे।
See also  अगरबत्ती भंडार में नगर निगम की दबिश, 3 लाख का पॉलीथिन जब्त

Related posts: