अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। रोजगार समेत 11 मांगों को लेकर सड़क पर उतरे दिव्यांग, चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। कांकेर l जिले के दिव्यांग आज रोजगार समेत अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर सड़क पर उतरे. उन्होंने लगभग डेढ़ घंटे तक सड़क जाम कर दिया. उच्चाधिकारी के ज्ञापन लेने पहुंचने के बाद ही सभी सड़क से उठे. दिव्यांगों ने मांग पूरी नहीं होने पर चुनाव बहिष्कार की बात कही.

 

 

 

 

दिव्यांगों का कहना है कि वे अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी प्रमुख मांग दिव्यांगजनों को रोजगार, पेंशन राशि 2 हजार रुपए प्रति माह दिए जाने, रोजगार ऋण माफ करने, नगरी एवं पंचायत चुनाव में दिव्यांगों के लिए पद आरक्षित करने, दिव्यांगों के लिए शौचालय निर्माण की सुविधा सहित अन्य है।

 

 

 

 

दिव्यांगों का कहना है कि वर्तमान सरकार से उन्हें बहुत उम्मीदें थी, लेकिन सरकार उनके उत्थान के लिए कोई कार्य नहीं किए. इससे सभी बहुत नाराज हैं. इस प्रदर्शन के बाद भी अगर उनकी मांगें पूरी नहीं होती है तो आगे उग्र आंदोलन कर चुनाव का बहिष्कार करेंगे.

 

See also  अंबिकापुर में ठंड ज्यादा, तापमान में और आएगी गिरावट