अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के कोटा में ,नदी में अर्धनग्न लाश मिली, हत्या की आशंका

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के कोटा – बेलगहना चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत तुलुफ में अरपा नदी किनारे अर्धनग्न हालत में एक 35 से 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की लाश ग्रामीणों को दिखी।लाश की जानकारी तत्काल ग्रामीणों द्वारा बेलगहना पुलिस चौकी को दी गयी, जानकारी मिलते ही बेलगहना चौकी पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को नदी से बाहर निकाल कर अपने कब्जे में ले लिया। प्रथम दृष्ट्या में यह हत्या का मामला लग रहा है। फिलहाल मृतक व्यक्ति कौन है इसकी कोई जानकारी निकलकर सामने नहीं आयी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। बेलगहना चौकी पुलिस से जब इस संबंध में जानकारी ली गयी तो उनका कहना है कि पिछले दो दिनों से अरपा नदी में तेज बहाव था हो सकता है पेंड्रा की ओर से यह लाश बहकर आई हो। जो सकता है किसी ने इस अज्ञात व्यक्ति की हत्या कर नदी में लाश को फेंक दिया हो। फिलहाल बेलगहना चौकी पुलिस में शव का मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अज्ञात व्यक्ति पहचान सहित उसके परिजनों की तलाश कर रही है। TAGS

See also  राजधानी के नामचीन होटलों में जुआ-सट्टा के साथ देह का कारोबार