अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

नाव से उफान नदी पार कर रहे थे व्यापारी, हो गया बड़ा हादसा

कांकेर। यहां कोटरी नदी पार करते समय एक नाव बीच नदी में पलट गई। घटना के वक्‍त नाव में पांच लोग सवार थे। साथ ही काफी समान भी रखा हुआ था। नाव सवार पांचों लोग तैरना जानते थे। इस वजह से उनकी जान बच गई। प्रत्‍यक्षदर्शियों के अनुसार नाव पर सवार लोग व्‍यापारी हैं। साप्‍ताहिक बाजार में समान बेचने के लिए जा रहे थे। नाव जैसे ही नदी के बीच में पहुंची अचानक जल स्‍तर के साथ बहाव तेज हो गया। नाव में वजन भी अधिक था, ऐसे में नाव का संतुलन बिगड़ गया और देखते ही देखते नाव पलट गई। इस खबर पर लगातार अपडेट जारी है. सही और सटीक खबरों के लिए बने रहिए अनादि न्यूज़ डॉट कॉम के साथ।

See also  फैक्ट्री में पुलिस की रेड: लाखों रुपए की गुटखा जब्त, असली या नकली होगी जांच