अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

धर्म - ज्योतिष

कब है सीता नवमी, जानें शुभ मुहूर्त और धार्मिक महत्व: दशरथ दुलारी क्यों कहलाईं सीता? जानिए रोचक तथ्य

Sita Navami 2023: वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को सीता नवमी का पर्व मनाया जाता है। ऐसा माना जाता है कि ये दिन माता का प्राकट्य दिवस है। मां सीता करूणा, दया, सुंदरता, धैर्य, त्याग और प्रेम की मानक हैं। वो एक आदर्श चरित्र के रूप में हर किसी के मन-मस्तिष्क में अंकित हैं, जिनके सामने सिर खुद ब खुद श्रद्धा से झुक जाता है। वैसे तो महागुरु महर्षि वाल्मीकि ने ‘रामायण’ और महान लेखक गोस्वामी तुलसीदास की ‘रामचरित मानस’ में मां सीता के हर रूप को बहुत ही सुंदर रूप से वर्णित किया है लेकिन फिर भी दोनों ही ग्रंथों में सीता के किरदारों में कुछ फर्क दिखाई पड़ता है।

मां सीता का वर्णन 147 बार

तुलसीदास जी ने रामचरितमानस में मां सीता का वर्णन 147 बार किया है और साथ ही उन्होंने मां के स्वयंवर के बारे में भी लिखा है, उनके मुताबिक मार्गशीर्ष की पंचमी यानी कि विवाह पंचमी को राम-सीता परिणय सूत्र बंधन में बंधे थे।

विवाह के वक्त उम्र मात्र 6 साल

जबकि वाल्मीकि रामायण में स्वयंवर का जिक्र ही नहीं है और ना ही विवाह को लेकर वहां ज्यादा कुछ वर्णित है। ग्रंथ के मुताबिक राम-सीता का विवाह बाल्यावस्था में ही हो गया था और सीता जी विवाह के वक्त उम्र मात्र 6 साल की थीं।

…इसलिए जानकी पड़ा

नाम कहा जाता है कि मां जानकी ने शादी के बाद कभी भी अपने पिता के घर का रूख नहीं किया। वह राजा जनक की पुत्री थीं इसलिए उन्हें जानकी कहकर पुकारा गया।

पत्नी धर्म का पालन किया

पौराणिक कथाओं में वर्णन है कि वनवास जाते वक्त मां सीता मात्र 18 वर्ष की थीं और उनके पिता ने उन्हें वनवास जाने से रोका था औऱ कहा था कि वो उनके साथ जनकपुर चलें लेकिन जानकी जी ने जाने से मना कर दिया था क्योंकि उन्हें पत्नी धर्म का पालन करना था।

See also  Horoscope Today 11 September: इन पांच राशि वालों को धन लाभ के योग जबकि तीन राशि वालों को रहना होगा सतर्क

पुष्पक विमान का जिक्र

वाल्मीकि की रामायण में लिखा है कि रावण ने अपने सोने के रथ से ही सीता का हरण किया था लेकिन तुलसीदास ने सीता हरण प्रसंग में पुष्पक विमान का जिक्र किया है, जिससे गरुड़ टकराए थे।

मां को कभी भूख ही नहीं लगी

रामायण में लिखा है कि सीता ने लंका में अन्न-जल को हाथ नहीं लगाया था क्योंकि भगवान इंद्र ने अपनी माया से उन्हें हरण के बाद ऐसी खीर खिलाई थी, जिससे मां को कभी भूख ही नहीं लगी, हालांकि तुलसीदास ने ऐसा कुछ भी नहीं लिखा है।

मां सीता साक्षात लक्ष्मी का अवतार

राम अगर भगवान विष्णु के अवतार हैं तो मां सीता भी साक्षात लक्ष्मी का अवतार हैं। मां सीता का जन्म प्रभु राम के जन्म के पूरे एक महीने बाद मनाया जाता है। रामजी का जन्म चैत्र मास की नवमी यानी कि ‘रामनवमी’ को हुआ था जबकि मां सीता वैशाख माह की नवमी के प्रकट हुई थीं।

क्यों कहलाई सीता?

पौराणिक कथाओं के मुताबिक जब राजा जनक सन्तान-प्राप्ति की कामना से यज्ञ की भूमि तैयार करने के लिए हल से अपनी पत्नी संग भूमि जोत रहे थे। उसी समय उनका हल एक संदूक से टकाराया, उन्होंने उसे खोलकर देखा तो उसमें एक बहुत प्यारी सी सुंदर कन्या थी, जिसे गोद में लेकर जनक जी ने सीने से लगा लिया था। हल से जोती हुई भूमि को ‘सीता ‘कहा जाता है, अब चूंकि ये कन्या जोती हुई भूमि से ही प्राप्त हुई थी इसलिए ये सीता कहलाईं। भूमि से प्रकट हुई सीता अंत में भूमि में ही समा गई थीं।

See also  Shanivar Vrat Vidhi: जो लोग रखते हैं शनिवार का व्रत, जानें इसकी पूजा विधि और होने वाले लाभ