अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

नाव पलटने से चौकीदार की मौत, बांध में हुआ ये हादसा

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, मुंगेली। खड़िया बांध में एक बड़ा हादसा हो गया. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक खुड़िया बांध में एक नाव पलट गई, नाव में मछली ठेकेदार के दो चौकीदार सवार बताए जा रहे है, अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक मछली रखवाली के लिए रात में नाव पर दो युवक सवार थे, इस हादसे में एक युवक तैरकर अपनी जान बचाई वहीं, बचाई अपनी जान दूसरे की डूबने से मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक मछली ठेकेदार के ये दोनो चौकादारी रात में गश्त में निकले थे, रोजाना इनकी ड्यूटी होती है कि एक दिन पहले पकड़ी गई मछली किसी ने चोरी तो नहीं की, मंगलवार देर रात भी ये गश्त में थे, इसी दौरान नाव पलट गई, नाव में सवार जो व्यक्ति बचा उसके मुताबिक मृतक भी तौराक था, लेकिन मछली के जाल में ही फंसने की वजह से वो बाहर नहीं निकल पाया और उसकी मौत हो गई।

See also  बालोद छत्तीससगढ़ ,दंतैल हाथी की दस्तक से दहशत में नगरवासी, सतर्क और सुरक्षित रहने को लेकर वन विभाग का अलर्ट