अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

रायपुर : 12 से अधिक ट्रेन चल रही हैं देरी से, जानिए सही जानकारी

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। छत्तीसगढ़ के लोगों को रेलवे सुविधा का लाभ लेने में आ रही समस्याएं खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहीं हैं। कभी गाड़ियां रद्द हो रही हैं, कभी बेहद लेट लतीफी के साथ चल रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली एक दर्जन से अधिक ट्रेनें अब भी तीन से चार घंटे के विलम्ब से चल रही हैं। इसकी वजह से यात्रियों को स्टेशन में ट्रेन का इंतजार करने मजबूर होना पड़ रहा है।

ट्रेनों के रद्द होने से रायपुर स्टेशन पर रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों को आनलाइन प्लेटफार्म पर जिस समय-सीमा की सूचना दी जा रही है,लेकिन फिर भी ट्रेनें सही समय पर नहीं पहुंच पा रही है। इसका असर यह देखने को मिल रहा है कि स्टेशन पर यात्रियों को अतिरिक्त वक़्त गुज़रना पड़ रहा है। दर्जनभर से ज्यादा एक्सप्रेस ट्रेनें 5 से 6 घंटे लेट होने की वजह से यात्री परेशान है। रायपुर से गुजरने वाली ज्यादातर ट्रेनें देरी से आ रही हैं। ट्रेनों के देर से आने का सिलसिला पिछले 6 माह से चल रहा है।रेलवे अधिकारियों के मुताबिक है कि बीते 6 महीने में अलग-अलग रूट पर काम चलने वजह सैकड़ों ट्रेनों को रद्द किया गया था। बहाल होने के बाद भी हुई ट्रेनें देरी से चल रही हैं।

रेलवे स्टेशन के पूछताछ केंद्र में अफसर भी सही जानकारी नहीं बता पा रहे हैं। ट्रेनों के विलंब होने का बड़ा असर यह देखा जा रहा है कि दुर्ग भिलाई, भाटापारा और बिलासपुर से रायपुर, आम पैसेंजरों के अलावा रोजाना हज़ारों नौकरीपेशा और छात्र यात्रा करते हैं,इन सभी की दिनचर्या पर इसका काफी असर पड़ा है।

See also  आज रात CM विष्णुदेव साय केंद्रीय मंत्री शाह-नड्डा से करेंगें मुलाकात

रायपुर रेलवे स्टेशन निदेशक चंद्रशेखर महापात्रा ने बताया कि कई मार्गों पर ब्लाक फ़िलहाल खत्म हुआ है,लेकिन बाकि काम अभी भी जारी है। इसके कारण से अभी भी ट्रेनों में देरी देखी जा रही है। अहमदाबाद एक्सप्रेस,शिवनाथ एक्सप्रेस,इंटरसिटी एक्सप्रेस,पूणे हावड़ा एक्सप्रेस,गीतांजलि एक्सप्रेस,हावड़ा मुंबई मेल,ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस,जनशताब्दी एक्सप्रेस,सारनाथ एक्सप्रेस,गोंदिया-बरौनी,अमरकंटक एक्सप्रेस,आजाद हिंद एक्सप्रेस और अन्य ट्रेने 4 से 6 घंटे देरी से रायपुर स्टेशन पहुंच रही है।