अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश

‘ये कृत कोई हिंदू करता तो अबतक दंगे हो जाते’, श्रद्धा मर्डर पर बिगड़े बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के बोल

Shraddha Walkar Murder case: श्रद्धा वाकर हत्याकांड देश में इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। इस केस को अलग-अलग राय भी देखने को मिल रहे हैं। कई लोग इसे लव जिहाद का एंगल दे रहे हैं। इस मामले पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। अब श्रद्धा मर्डर केस पर बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भी अपनी बात रखी है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा है कि अगर ये काम किसी हिन्दू ने किया होता तो देश में अब तक दंगे हो जाते। बता दें कि साउथ दिल्ली के एक फैल्ट में आफताब अमीन पूनावाले ने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा की 18 मई को गला घोंटकर हत्या की और उसके शरीर के 35 टुकड़े किए। पुलिस ने आफताब को 14 नवंबर को गिरफ्तार किया है।

पंडित धीरेंद्र शास्त्री बोले-हम और आम एकजुट नहीं हैं

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, ”लोग स्वंय जागरूक नहीं है। हिंदुओं में स्वयं में एकता नहीं है। ये कृत देश में कोई हिन्दू कर देता तो देश में अभी तक दंगे की स्थिति हो जाती। अभी तक सरकारें बदल जाती। उलट-फेर हो जाता, अमानवीय कृत घोषित हो जाता, इसमें हमारी और आपकी कमी है कि हम और आम एकजुट नहीं हैं। इसमें सबसे बड़ी कमी हम लोग जागरूक नहीं है।”

दूसरे धर्म के लोग अपने आप को मजबूत कर रहे हैं

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा, ”इसमें सबसे बड़ी कमजोरी है कि दूसरों को कमजोर और अपने आप को बड़ा समझ रहे हैं बल्कि दूसरे धर्म के लोग अपने आप को लगातार मजबूत कर रहे हैं। सनातन संस्कृति भारत की बेटियों पर, हमारे भारत के संतों पर, हमारी भारत की अस्मिता पर, लगातार षड्यंत्र करके फंसा रहे हैं, डैमेज कर रहे हैं और हम लोग सो रहे हैं। मैंने पहले कहा था, आज फिर कहते हैं, अक्सर उनकी ट्रेन निकल जाया करते हैं, जिनके मकान रेलवे स्टेशन के नजदीक होते हैं।”

See also  यमुना एक्सप्रेस वे पर हादसा, ट्रक से टकराई श्रद्धालुओं से भरी बस, तीन की मौत

लव जिहाद और जातिवाद को लेकर बड़ा बयान

17 नवंबर को भिंड के दंदरौआ धाम में कथा करते वक्त धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने पत्रकारों से लव जिहाद और जातिवाद को लेकर बड़ी बातें कहीं। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने ने कहा कि लव जिहाद और जातिवाद को बढ़ावा देने के लिए विदेशों से की जा रही है। उन्होंने कहा कि भारत के सनातन धर्म को तोड़ने के लिए अब अरब देशों से फंडिंग की जा रही है। उनकी शह से ही भारत में षड़यंत्र किया जा रहा है। हिंदू जातिवाद के नाम पर आपस में लड़वाया जा रहा है।