अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश

सिरफिरे ने खौफनाक तरीके से कर दी हत्या, युवती के घर कोहराम

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, बांदा। यूपी के बांदा से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां एकतरफा प्यार में युवक ने लड़की के पिता और भाई पर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार कर दिए. घटना में बेटे की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं, पिता गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जानकारी के मुताबिक, आरोपी युवक पीड़ित परिवार के साथ मजदूरी का काम करता था, मामला बबेरू थाना के निभौर गांव का है।

पुलिस ने बताया कि घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया जब पीड़ित देवलाल अपने बेटे राजू के साथ खेत की रखवाली करने के लिए वहीं सोए हुए थे, आरोपी ने जब देखा कि दोनों पिता-बेटा सोए हुए हैं, उस समय उसने दोनों पर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार कर दिए, फिर मौके से फरार हो गया. SHO पंकज पांडेय ने बताया कि आरोपी मजदूर देवलाल की बेटी से एकतरफा प्यार करता था, जब उसे पता चला कि लड़की की शादी की बात कहीं और चल रही है तो वह बौखला गया,

बुधवार को लड़की की मंगनी थी, उन्हें इसके लिए लड़के वालों के घर जाना था, इस बात की भनक लगते ही आरोपी ने मंगलवार देर रात को इस घटना को अंजाम दे डाला, पुलिस ने सूचना मिलते ही देवलाल को अस्पताल पहुंचाया, जबकि, उनके बेटे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। ASP लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि फरार आरोपी की तलाश के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं, घटनास्थल का भी जायजा लिया जा रहा है, आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

See also  Mann ki Baat Live: सोलर एनर्जी के क्षेत्र में दुनिया देख रही भविष्य- PM मोदी