morbi bridge collapse news: गुजरात में मोरबी केबल ब्रिज के जानलेवा हादसे के बाद पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में ओरेवा कंपनी के मैनेजर समेत 9 लोगों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ। वहीं, कुछ की धर-पकड़ के लिए अभी छापेमारी हो रही है। ब्रिज टूटकर गिरने पर सबसे ज्यादा सवाल उसका रेनोवेशन व देख-रेख करने वाली कंपनियों पर उठ रहे हैं।
अहमदाबाद के ओरेवा फार्म (Oreva company) के दफ्तर पर ताले लग गए हैं। उसकी तस्वीरें सामने आई हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि, हादसे के बाद बीते रोज उक्त मामले में पहली गिरफ्तारी हुई। पुलिस ने मामले में ओरेवा कंपनी के मैनेजर, दो टिकट क्लर्क, रिपेयरिंग करने वाले कॉन्ट्रैक्टर समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि, 50 लोगों की टीम पूरे मामले की जांच में जुटी है। उक्त मामले में धारा 304, 308 और 114 के तहत केस दर्ज किया गया है।
गुजरात में एक दिन का राजकीय शोक
नदी का केबल ब्रिज टूटकर पानी में गिरने से अब तक 134 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। वहीं, कई अभी लापता हैं। मरने वालों में 25 बच्चे हैं। इस हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। उन्होंने सोमवार शाम गांधीनगर में हाईलेवल मीटिंग भी बुलाई। पीएम ने कहा कि पीड़ितों को हर संभव मदद दी जाए। बैठक में हादसे पर शोक व्यक्त करने के लिए 2 नवंबर को गुजरात में राजकीय शोक मनाने का निर्णय लिया गया। इस दिन राज्य में सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। आज पीएम मोरबी जाएंगे।