अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

पैदल पेट्रोलिंग के दौरान रिसाली के व्यापारियों के बीच पहुंचे एसपी पल्लव

भिलाई। जिले के पुलिस अधीक्षक डा. अभिषेक पल्लव अपने अधीनस्थ राजपत्रित अधिकारियों और थानेदार की पेट्रोलिंग टीम के साथ दुर्ग भिलाई के बाजारों के बीच पहुंचकर व्यापारियों और ग्राहकों का उत्साहवर्धन कर रहे हैं ताकि व्यापारी और ग्राहक भयमुक्त होकर खरीददारी बिक्री कर सके। अपराधियों में पुलिस का खौफ दिखे उसके लिए लगातार वे स्वयं टीम के साथ पैदल मार्च कर लगातार मार्केटों में उनका भ्रमण जारी है। वे लगतार चेम्बर्सऑफ कामर्स और तमाम मार्केटों के व्यापारियों, पार्षदों व नेताओं से मिलकर विजुअल पुलिसिंग पर जोर देने का कार्य कर रहे हैं। रिसाली कृष्णा टॉकीज रोड के व्यापारियों के बीच भी डॉ. पल्लव अपनी पूरी टीम के साथ मार्केट में पैदल मार्च किये। उनके साथ में पूर्व युकांअध्यक्ष अवधेश यादव, पार्षद जहीर अब्बास, महापौर पति अशोक सिन्हा, भाजपा पार्षद रमा साहू, पार्षद अनूप डे के अलावा स्थानीय व्यापारी भी एसपी के साथ मौजूद थे।

स्थानीय व्यापारियों और नेताओं में पुलिस अधीक्षक पल्लव को बताया कि यहां ट्राफिक व्यवस्था दुरूस्त किया जाये। युवा बाईकर्स तेज गति में गाड़ी चलाते है और देर रात तक रिसाली क्षेत्र में घूमते हैं। इसके साथ ही यहां जितने संचालित बार है, शासन के निर्धारित समय के बाद भी देर रात तक खुले रहते हैं, जिन्हें समय पर बंद कराने व्यापारी और नेताओं ने अनुरोध किया ताकि कोई यहां बड़ी घटना व बारदात न घट सके। एसपी पल्लव सीधे एक बार में जा धमके और बार मैनेजर को दो टूक अपने लहजे में कह डाला कि शासन के निर्धारित समय रात 12 बजे तक है, 12 बजे के बाद यदि बार खुला मिला तो हमारी पुलिस टीम रेड कार्यवाहीके साथ बार को सील कर आबकारी विभाग से पत्राचार कर लाईसेंस निरस्त की कार्यवाही करने से भी नही चुकेंंगे।

See also  Horoscope Today 17 July 2022: मेष, कर्क, तुला राशि वाले न करें ये काम, सभी राशियों का जानें आज का राशिफल