अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

Chhattisgarh में अजब-गजब चोरी का मामला, 70 फिट ऊंचे हाइटेंशन टॉवर को ही धराशायी कर रहे चोर, बिजली विभाग परेशान

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, मनेंद्रगढ़। जिले के भालू प्रभावित जंगल में कबाड़ियों के इस कारनामें ने बिजली विभाग के होश उड़ा दिये हैं। अभी तक आपने कबाड़ियों को छोटी मोटी चोरी करते सुना होगा। लेकिन छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ जिले में कुछ अज्ञात कबाड़ियों ने तार चोरी करने के लिए सिद्धबाबा जंगल के 1 लाख 32 हजार किलोवाट के 70 फिट ऊंचे हाइटेंशन टॉवर को ही गिरा दिया। इस तरह का यह दूसरा मामला है। अज्ञात चोरों ने बिजली विभाग के नाक में दम कर रखा है। अब पुलिस को इसकी सूचना दी गई है।

शहरी इलाकों में 6 घंटे तक बिजली रही बन्द जिले के शहरी इलाकों में टॉवर गिरने के बाद लगभग 6 घण्टे तक बिजली व्यवस्था बाधित रहा। क्योंकि तार चोरी करने चक्कर में अज्ञात चोरों ने हाइटेंशन टॉवर को ही धराशायी कर दिया था। जिसमें लगा तार टूटकर 33 हजार केवी की छोटी लाइन पर गिर गया। इससे मनेंद्रगढ़ के शहरी समेत ग्रामीण इलाकों में करीब 6 घंटे तक बिजली प्रभावित रही। क्षेत्र के मेन सब स्टेशन से पांच वार्ड के करीब 15 सौ घरों में बिजली सप्लाई बाधित रहा। इधर घटना की जानकारी मिलते ही अंबिकापुर की टीम समेत स्थानीय बिजलीकर्मी मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त लाइन को सुधार कर सुबह 4 बजे बिजली सप्लाई शुरू कर दी गई।

रात में चोरी की घटना को दिया अंजाम बिजली विभाग के अनुसार अज्ञात कबाड़ियों ने लगभग रात के 10 बजे सिद्धबाबा जंगल क्षेत्र में लगे 132 केवी हाइटेंशन टॉवर से तार चोरी करने पहुंचे थे। लेकिन यहां तार काटने के दौरान ही टॉवर धराशायी हो गए। इस घटना में तीन टावर धराशायी हुए हैं।बिजली विभाग के जेई श्रवण कुमार ने बताया कि पाैवर सप्लाई बंद होने की जानकारी अज्ञात कबाड़ियों को थी। चोर पहले से ही टॉवर पर नजर बनाए हुए थे। अधिकारियों ने अभी चोरी से विभाग को हुए नुकसान का अनुमान नहीं लगाया जा सका है। इस बार भी पुलिस को इसकी शिकायत दी गई है।

See also  मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में तकनीकी सहयोग प्रदान करेगा UNICEF

बिजली सप्लाई बंद होने की सूचना कबाड़ियों को पहले से थी जिस टॉवर के गिरने की हम बात कर रहें हैं, उस टॉवर से कुछ साल पहले तक छत्तीसगढ़ से मध्यप्रदेश के कोतमा तक बिजली सप्लाई का विस्तार किया गया था। राज्य के विभाजन और कुछ साल पहले व्यवस्था बदलने के बाद से इन टॉवरों में बिजली सप्लाई बंद कर दी गई थी। जिसकी जानकारी वजह है कि कबाड़ चोरों को पहले से थी।इसलिए कीमती टॉवरों पर काफी दिनों से टिकी हुई थी। टॉवर के गिरने की जानकारी अंबिकापुर मुख्य बिजली कार्यालय में दी गई है। जिसके बाद मौके पर टीम पहुंची और अब टॉवर से तार समेत लोहे को निकालने का शुरू कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि एक साइड से तार काटकर चोरी किए जाने की वजह से टॉवर धराशायी हुए हैं।

पहले भी हो चुकी है घटना, 30 लाख का हुआ था नुकसान इसी साल फरवरी महीने में इसी तरह 3 टॉवर धरासाई हुए थे। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड उप संभाग के सहायक अभियंता बसंत टोप्पो ने थाना प्रभारी मनेंद्रगढ़ को 132 केवी कोतमा- मनेंद्रगढ़ लाइन के टॉवरों में तार चोरी और टॉवरों को गिराने वाले अज्ञात लोगों की लिखित सूचना शिकायत।को थी, जिसमें बताया कि 3 हजार मीटर केबल की चोरी हुई। जिसकी कीमत 30 लाख बताई गई थी।