अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

मौसम

उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट, नोएडा, आगरा समेत कई जिलों में स्‍कूल बंद

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, नोएडा। उत्तर प्रदेश में आज और कल भारी बारिश (Heavy rain) के आसार हैं। मौसम विभाग ने चेतावनी देने के बाद प्रदेश के कई जिलों में प्रशासन ने स्‍कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया है। इनमें कानपुर, आगरा, नोएडा, गाजियाबाद, फिरोजाबाद, इटावा, एटा जैसे जिले शामिल हैं। मौसम विभाग के अनुसार, देश भर में कम दबाव का क्षेत्र पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश और दक्षिण उत्तर प्रदेश के आसपास के हिस्सों पर बना हुआ है। इस कारण बारिश का क्रम बना हुआ है।

कम दबाव का क्षेत्र होने से जहां भी मानसूनी बादल (monsoon clouds) पहुंचे वहां बारिश हुई फिर बंद हो गई। दोपहर बाद से शाम तक कई बार अंधेरा हुआ और थोड़ी देर बारिश के बाद सड़कों पर चहल-पहल दिखी। बारिश के चलते कई जिलों के डीएम ने एहतियातन स्‍कूलों को एक या दो दिन के लिए बंद कर दिया है। नोएडा में 23 दिसम्‍बर को आठवीं तक के सभी बोर्ड के स्‍कूल बंद किए गए हैं। गाजियाबाद में भी छोटे बच्‍चों के स्‍कूल बंद किए गए हैं। कानपुर में भी 12 वीं तक के स्‍कूलों को शुक्रवार को बंद रखने का आदेश दिया गया है। फिरोजाबाद में कक्षा आठ तक के विद्यालय शुक्रवार को बंद रहेंगे। वहीं ताजनगरी आगरा में स्‍कूलों में दो दिन का अवकाश घोषित किया गया है। अलीगढ़ में भी 12 वीं तक के स्‍कूलों में 23 और 24 सितम्‍बर यानी दो दिन के अवकाश का आदेश दिया गया है। इटावा में 23 और 24 सितम्‍बर को स्‍कूल बंद (school closed) रहेंगे। इसके अलावा कासगंज और एटा में भी शुक्रवार को स्‍कूलों को बंद किया गया है।

See also  Weather Alert: अगले हफ्ते कड़ाके की ठंड के लिए रहें तैयार

Related posts: