अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, मुंबई। एक महीने से ज्यादा वक्त बिताने के बाद अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करने जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक एकनाथ मंत्रिमंडल का विस्तार मंगलवार सुबह (09 अगस्त) 11 बजे महाराष्ट्र राजभवन में हो सकता है। खबरों की मानें तो डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को पास गृह विभाग मिलने की उम्मीद है। वहीं कैबिनेट में कम से कम 15 मंत्रियों को शामिल किया जा सकता है।
दरअसल, महाविकास अघाड़ी गठबंधन और पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के खिलाफ मोर्चा खोलने के बाद शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने अपने साथ पार्टी के विधायकों को साथ लेकर बीजेपी के साथ गठबंधन कर महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन किया था। ऐसे में अब सीएम पद की शपथ लेने के करीब एक महीने बाद अब महाराष्ट्र की शिंदे सरकार अपना कैबिनेट विस्तार करने जा रही है।
30 जून को एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री की शपथ ली थी, जबकि देवेंद्र फडणवीस ने डिप्टी सीएम की। जिसके बाद कैबिनेट का विस्तार किया जाना है। मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं होने पर विपक्ष के नेता अजित पवार सहित कई विपक्षी दल लगातार सरकार पर हमलावर थे। एनसीपी नेता अजित पवार ने शनिवार को कहा था कि एकनाथ शिंदे-देवेंद्र फडणवीस सरकार तब तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं कर सकती, जब तक कि उन्हें दिल्ली से हरी झंडी नहीं मिल जाती।