अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

रायपुर पहुंची राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू, एयरपोर्ट पर छत्‍तीसगढ़ी अंदाज में आदिवासी महिलाओं ने किया स्‍वागत

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू आज रायपुर पहुंची है। इस दौरान माना एयरपोर्ट पर बीजेपी सांसद और विधायकों ने उनका स्वागत किया। कुछ देर बाद एक होटल में विधायकों और सांसदों के साथ उनकी बैठक होगी। बता दें कि राज्य के 90 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के 71 विधायक हैं।

वहीं भाजपा के 14, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के तीन और बहुजन समाज पार्टी के दो विधायक हैं। राज्य के 11 लोकसभा सांसदों में से नौ भाजपा के हैं जबकि दो कांग्रेस के हैं। वहीं राज्य से कांग्रेस के चार और भाजपा के एक राज्यसभा सदस्य हैं। वही बीजेपी नेता ने आदिवासी बाहुल्य छत्तीसगढ़ के सांसदों और विधायकों से मुर्मू की उम्मीदवारी का समर्थन करने का अनुरोध किया है। राज्य में 32 फीसदी आदिवासी हैं।

 

See also  विधायक अनुज शर्मा ने गाया राम भजन,