अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें छत्तीसगढ़

रायपुर: नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,रायपुर। नेशनल हेराल्ड के मामले में राहुल और सोनिया गांधी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दिए गए समन के विरोध में नई दिल्ली से लेकर रायपुर तक कांग्रेस आज विरोध प्रदर्शन कर रही है।

इस कड़ी में रायपुर शहर के कांग्रेस कार्यकर्ता कुछ देर में काली पट्टी बांधकर पदयात्रा करते हुए पुजारी पार्क, टिकरापारा स्थित ईडी दफ्तर पहुंचकर घेराव करेंगे. वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली में होने वाले प्रदर्शन में शामिल होंगे।

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने नेशनल हेराल्ड अखबार के मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है। इस कड़ी में राहुल गांधी को आज नई दिल्ली में ईडी के दफ्तर में पूछताछ के लिए जाना है।

इसके पहले प्रवर्तन निदेशालय ने राहुल गांधी को 3 जून को पूछताछ के लिए समन जारी किया गया था, लेकिन विदेश में होने की वजह से राहुल गांधी पेश नहीं हुए थे, जिसके बाद दूसरा समन जारी कर पूछताछ के लिए नई तारीख दी गई थी।

See also  IAS TRANSFER: साय सरकार की बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 88 आईएएस के तबादले, आईएएस पी दयानंद सहित आईपीएस मयंक श्रीवास्तव सम्हालेंगे जनसंपर्क वहीं श्रीमती चंदन त्रिपाठी को संचालक कृषि की जिम्मेदारी सौंपी गई