अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़

फ्रैंड से मिलकर लौट रही थी वकील की बेटी, पीछे से तेज़ रफ़्तार वाहन ने मारी ठोकर, घायल

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। सड़क हादसे में वकील की बेटी घायल हुई है। जानकारी के मुताबिक वकील शरदेन्दू पण्डया की बेटी सृष्टि पण्डया सहेली अपूर्वा के घर प्रियदर्शनीय नगर मिलने के लिये गई थी।

मिलकर एक्टीवा स्कूटी से वापस घर आ रही थी। तभी PWD ओवर ब्रिज के चढ़ाव के उपर पीछे से आ रही वाहन क्रमांक CG 04 MN 6155 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया।

इस हादसे में सृष्टि पण्डया के दोनो पैर, सिर और मुंह में चोट लगी है। जिसे ईलाज के निजी हास्पिटल जल विहार कॉलोनी में भर्ती कराया गया है। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

See also  छत्तीसगढ़ विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों के लिए किया जा रहा