अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ धर्म - ज्योतिष

सरस्वती शिशु मंदिर में संस्कृत भारती का व्यक्तित्व विकास शिविर 10 जून तक

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। संस्कृत भाषा के विकास तथा प्रचार प्रसार के अभियान में संलग्न संस्कृत भारती छत्तीसगढ द्वारा आयोजित आवासीय दस दिवसीय प्रबोधन वर्ग के पंचम दिवस के सत्र में विट्ठल भाई पटेल, विमलेन्द तिवारी, श्रीमती सुमीत टाँक उपस्थित रहीं। उक्त जानकारी संस्कृत भारती के प्रान्त मंत्री डॉ दादूभाई त्रिपाठी ने बताया कि संस्कृत भारती द्वारा आयोजित इस प्रबोधन शिविर में संस्कृत में संभाषण के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास तथा योगा खेलकूद के साथ वेदों पुराणों शास्त्रों को समझ सकें, वेदों में निहित विज्ञान को समझ सकें अतः संस्कृत भारती ने जनान्दोलन खड़ा कर रही है।

FOOD FLIX, NEAR AMBUJA MALL, SCIENCE CENTRE ROAD, RAIPUR
0771-3585154, 82690-47222

संस्कृत भारती अखिल भारतीय संगठन है जो कि संस्कृत प्रचार प्रसार के लिए विगत 42 वर्षों से कार्यरत है। वर्तमान में संस्कृत भारती का कार्य भारत के प्रत्येक प्रान्त के प्रत्येक जनपद तक पहुँच चुका है। यह विश्व के 26 देशों भी संस्कृत प्रचार प्रसार का कार्य प्रगति शील है।

FOOD FLIX
NEAR AMBUJA MALL, SCIENCE CENTRE ROAD, RAIPUR
0771-3585154, 82690-47222

इसी श्रंखृला में संस्कृत भारती छत्तीसगढ प्रान्त द्वारा आयोजित आवासीय प्रबोधन वर्ग सरस्वती शिशु मंदिर देवेन्द्र नगर में 01 जून 22 से 10 जून 2022 तक है। जिसका समापन 10 जून को प्रातः 10 बजे सुनिश्चित किया गया है। संस्कृत भारती के इस शिविर में देश विभिन्न विद्वानों का मार्गदर्शन मिल रहा है। जिस कड़ी में संस्कृत भारती के क्षेत्र संगठन मंत्री प्रमोद पंडित ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस शिविर में नगर के गणमान्य जन प्रो सतेन्द्र सिंह सेंगर (अध्यक्ष सं स्कृत भारती) युधिष्ठिर लाल (शदाणी दरवार), परमात्मानंद जी, (संस्कृत विद्या मंडल के पूर्व अध्यक्ष) संजय दुबे वासुभाई पटेल, कमलेश पाण्डेय आदि उपस्थित रहे ।

See also  रायपुर: नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन