अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें

मुख्यमंत्री बनने के कुछ दिन बाद ही उद्धव ठाकरे ने लिया ये बड़ा फैसला, हटा दी इन दिग्गजों की सुरक्षा…

महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने क्रिकेट की दुनिया के दो महान बल्लेबाजों सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर की सुरक्षा हटवा दी है। महाराष्ट्र सरकार की सुरक्षा तय करने वाली कमेटी ने मंगलवार को 45 हस्तियों की सुरक्षा में बदलाव किया है।

इसमें लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का नाम भी शामिल है। कमेटी द्वारा 97 नामी नेताओं, कलाकारों और खिलाडिय़ों की सुरक्षा की समीक्षा करने के बाद इस प्रकार का निर्णय लिया गया है। इसके तहत महाराष्ट्र सरकार द्वारा गावस्कर और सचिन को प्रदान की जा रही एक्स श्रेणी श्रेणी की सुरक्षा को हटा दिया है।

गौरतलब है कि सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे से मंगलवार को उनके निवास स्थान ‘मातोश्री’ में मुलाकात की। माना जा रहा है कि उद्धव ठाकरे ने इसी दौरान गावस्कर और सचिन से उनकी सुरक्षा हटाए जाने की जानकारी दी गई होगी।

See also  पत्नी की आंखों के सामने कटी पति​ की गर्दन, धड़ से 12 फीट दूर जा गिरा सिर