अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

विदेश

कश्मीर पर भारत को झटका : चीन-पाकिस्तान मिलकर करने जा रहे ऐसा…

 एक बार फिर चीन ने कश्मीर मसले पर भारत को झटका दिया है। चीन ने पाकिस्तान का साथ देते हुए कश्मीर मुद्दे को भुनाने की कोशिश में लगा हुआ है। दरअसल,चीन के अनुरोध पर मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद कश्मीर मुद्दे पर चर्चा कर सकता है।

बता दें कि इससे पहले अगस्त महीने में भी चीन की पहल पर ही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने बंद कमरे में कश्मीर बैठक पर चर्चा की थी। ध्यान रहे कि 5 अगस्त को मोदी सरकार के जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को खत्म करने के फैसले के बाद से ही पाकिस्तान लगातार अंतरराष्ट्रीय समर्थन जुटाने की कोशिश कर रहा है जिसमें उसे सिर्फ चीन का साथ मिल रहा है। 12 दिसंबर को सुरक्षा परिषद को लिखे एक खत में पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने घाटी में तनाव बढ़ने को लेकर चिंता व्यक्त की थी।

कश्मीर पर भारत को झटका: चीन-पाकिस्तान मिलकर करने जा रहे ऐसा

चीन ने कश्मीर पर दिया पाकिस्तान का समर्थन

खबरों के मुताबिक, चीन के यूएन मिशन ने सुरक्षा परिषद के सदस्यों को लिखे एक पत्र में कहा है कि हालात की गंभीरता को देखते हुए और तनाव बढ़ने की आशंका के बीच चीन पाकिस्तान के अनुरोध का समर्थन करता है और सुरक्षा परिषद के सामने जम्मू-कश्मीर के हालात पर चर्चा कराने की मांग करता है।

मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को यूएन की बैठक हो सकती है। उल्लेखनीय कि भारत कई बार साफ कर चुका है कि कश्मीर उसका आंतरिक मामला है और उसमें वह किसी देश या संस्था का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं करेगा।

See also  पाकिस्तान में हिंदुओं की जनसंख्या जानकर आपके होश उड़ जाएंगे, एक बार जरूर जाने...

कश्मीर पर भारत को झटका: चीन-पाकिस्तान मिलकर करने जा रहे ऐसा

पिछली बार की यूएन बैठक में भी चीन और पाकिस्तान मिलकर भी कश्मीर मुद्दे पर संस्था की तरफ से कोई सार्वजनिक बयान जारी नहीं करा सके थे। वहीं अब देखना होगा कि आखिर इस बार क्या चीन और पाकिस्तान की कूटनीति काम आती है या नहीं।