अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

समाचार

नागरिकता कानून पर बवाल के बीच ट्रंप प्रशासन ने मोदी सरकार और प्रदर्शनकारियों से की ये अपील…

संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ देश में विरोध प्रदर्शनों का दौर जारी है. इस बीच, अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह भारत के हालात पर नजर बनाए हुए है. उसने प्रदर्शनकारियों से आग्रह किया है कि वह हिंसा से दूर रहें तो वहीं, प्रशासन से शांतिपूर्ण प्रदर्शन के अधिकारों की रक्षा और सम्मान करने की अपील की है. अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने ‘हम लोग नागरिकता संशोधन कानून के मामले पर बारिकी से नजर रख रहे हैं. हम प्रशासन से अपील करते हैं कि वह शांतिपूर्ण प्रदर्शन के अधिकारों की रक्षा और सम्मान करे. हम प्रदर्शनकारियों से भी हिंसा से दूर रहने की अपील करते हैं.’

अमेरिकी विदेश मंत्रालय का कहना है कि धार्मिक स्वतंत्रता और समानता के अधिकार हम दोनों लोकतंत्र के मूल सिद्धांत हैं. अमेरिका ने भारत से आग्रह किया है कि वह अपने धार्मिक अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा करे. 

यह भी पढ़ें- NRC और CAA पर बवाल के बीच बांग्लादेश ने कहा- हमारा कोई नागरिक अगर अवैध रूप से भारत में रह रहा है तो हम उन्हें अपनाने को तैयार.

बता दें कि पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ लगातार पांचवें दिन मंगलवार को भी प्रदर्शन जारी रहा. हालांकि पुलिस ने राज्यभर में सुरक्षा कड़ी कर दी है और हिंसा के लिए अभी तक करीब 354 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है.

वहीं, दिल्ली में संशोधित नागरिकता कानून और राष्ट्रीय नागरिकता पंजी (NRC) के खिलाफ मंगलवार को भी प्रदर्शन जारी रखते हुए छात्र और स्थानीय नागरिकों समेत कई प्रदर्शनकारी हाथों में तिरंगे और प्लेकार्ड लिए जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के बाहर एकत्रित हुए. सर्द मौसम की परवाह न करते हुए उन्होंने यूनिवर्सिटी के बाहर छोटे मार्च निकाले और सरकार विरोधी नारे लगाए. हालांकि उन्होंने इस दौरान यह ध्यान भी रखा कि यातायात बाधित न हो.

See also  छत्तीसगढ़ : 24 घंटे के भीतर सरपंच पति के चार हत्यारे चढ़े पुलिस के हत्थे