अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

इस कुत्ते का डीएनए टेस्ट कराया तो मिली दुर्लभ जानकारी, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

आज हम आपको एक ऐसी खबर के बारे में बतांएगे जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया में किसी कुत्ते का डीएनए टेस्ट कराया गया है।प्राप्त सूचना की माने तो, ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया शहर में एक शख्स को अपने बैकयार्ड में एक कुत्ता मिला, जिसे वो आवारा समझकर अपने घर ले गए, तत्पश्चात जब कुत्ते का डीएनए टेस्ट किया गया तो समक्ष आया कि वह कुत्ता कोई मामूली कुत्ता नहीं था।

बता दें कि इस कुत्ते का नाम वेंडी है, जिसे इसी वर्ष अगस्त में एक आदमी आवारा कुत्ता समझकर घर ले गया था। जिसके बहुत वक्त के पश्चात जब वेंडी का डीएनए टेस्ट किया गया तो समक्ष आया कि वह कुत्तों की एक दुर्लभ प्रजाति है। इस प्रजाति को ‘ऑस्ट्रेलियन अल्पाइन डिंगो’ बोलते है। ऐसाबोला जा सकता है कि ये कुत्ते के रूप में एक सियार है। खबरों की माने तो, उधर, जैसे ही वेंडी का ऑस्ट्रेलियन डिंगो प्रजाति के होने का मालुम हुआ, डिंगो फाउंडेशन सेंचुरी वाले उसे अपने साथ ले गए।

See also  पत्नी को जान से ज्यादा प्यार करते हैं इस नाम के पुरुष, अपने बारे में देख लीजिए