अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ – 394 करोड़ से बनी सड़क में दरार, गड़बड़ी छिपाने के लिए अब सीमेंट का घोल भर रहे…

रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे- 30 पर पहले चरण में कवर्धा से सिमगा तक 71 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण में अनियमितता बरती गई है। 394 करोड़ रुपए से निर्मित इस सड़क पर 17 जगहों में 50 से अधिक दरारें पड़ गई हैं। कई दरारें ऐसी भी है, जो 20 मीटर तक लंबी है। इससे घटिया निर्माण की पुष्टि हो रही है। पूर्व में दो बार इन दरारों में केमिकल डालकर टांके लगाए जा चुके हैं।

इसके बावजूद स्थिति जस की तस हो गई है। अब गड़बड़ी छिपाने के लिए कंपनी इन दरारों में सीमेंट का घोल भर रही है। साल 2017 में इस सड़क का निर्माण पूरा हुआ था। इसके एक साल बाद ही इसमें दरारें पड़ने लगी थी। अगस्त 2018 में सड़क पर आई दरारों में केमिकल डालकर टांके लगाए थे। कुछ महीने बाद दरारें फिर से दिखने लगी। अब गड़बड़ी छिपाने के लिए उनमें सीमेंट भरवा रहे हैं।

See also  नहीं रहे सरगुजा लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सदस्य चक्रधारी सिंह